
बाड़मेर शहर मे नगर परिषद द्वारा शहीद सर्किल के पास व कृषि मंडी की दिवार के पास रखे हुए अवैध केबिन को हटाने की कार्यवाही की गई। रोड साइड (Road Side) रखे हुए केबिन को जब्त किए गए। नवो बाड़मेर अभियान दूसरे चरण मे जिला कलेक्टर टीना डाबी ने स्वय बस से शहर का जायजा लिया। कुछ समय पुर्व जिला कलेक्टर डाबी व प्रशासनिक टीम सहित अहिंसा सर्किल व सुभाष चौक ओवरब्रिज होते हुऐ डा भीमराव अम्बेडकर सर्किल बस से उतर स्वयं ने जायजा लिया कचरा अन्य अतिक्रमण हटाने निदेश दिए।
फिर बस से सदर थाना होते हुऐ कुर्षी मण्डी रोड अवैध अतिक्रमण हटाने निदेश दिये पहले समझाईस की कुछ कार्यवाही की। आज फिर अतिक्रमण शहीद सर्किल से कुर्षी मण्डी तक कार्यवाही जारी नगर परिषद बाड़मेर द्वारा आयुक्त श्रवण सिंह राजावत के निर्देशन में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। एसीईओ प्रियंका कड़ेला और अतिक्रमण प्रभारी गणपत बेनीवाल साथ भगवान धारू अन्य टीम मौजूद रह कर कार्यवाही की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल