
राजसमन्द के बिनोल कस्बे के नारायण लाल गुर्जर शहीद स्मारक के पास नर्सरी में लगी भयंकर आग। आग से क़ई पेड़ पौधे घास जलकर हुए खाक। आमेट व राजसमंद की फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
मौके पर कुँआरिया तहसीलदार सीताराम बॉलीवाल,पुलिसकर्मी।आमेट फायर ब्रिगेड के चालक नारायण लाल सालवी,नरेंद्र सिंह चुंडावत, जयदेव सिंह राठौड़, गिरधारी सिंह, राजसमन्द के पूरन सिह, नेपाल सिंह ,ग्रामीण देवराज सिंह पवन धोखा, कमलेश धनगर, टीकम पालीवाल, चिराग सोनी ,मोहित सोनी, इंद्र सिंह सोलंकी ,भेरूलाल सेन ,गोपाल सिंह ,नारायण मेवाड़ा आदि मौके पर मौजूद।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह