
Sirohi। शहर सहित जिलेभर में हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। सिरोही शहर के बाहरीघाटा, रामझरोखा, मांडवा हनुमान मंदिर, सारणेश्वर हनुमान मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने भगवान हनुमान के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिरों में दिनभर भक्ति का माहौल बना रहा और प्रसादी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मांडवा मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में आचार्य गोवर्धन रावल के सान्निध्य में विशेष यज्ञ और पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। सुबह पूजा-अर्चना के बाद शाम को भगवान को भोग अर्पित किया गया, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान शहर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और हनुमान जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं।