
आईसीएआई (ICAI)की राजसमंद ब्रांच के द्वारा प्रथम बार सीए छात्रों हेतु शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हर्षित काबरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कृतिका हिंगड़ द्वितीय स्थान पर रहीं। यह प्रतियोगिता ब्रांच स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसके अंतर्गत प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन जोधपुर में आयोजित होने वाली रीजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजसमंद ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य एवं सिकाशा चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा उन्हें आगामी रीजनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत