जैसलमेर (Jaisalmer) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल के निर्देशन में जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ़ डॉ नारायण राम ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 455 लोगों को , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगड में 155 लोगों को, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामा में 130 लोगों को , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागू का गांव में 175 लोगों को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडौडा गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सा अधिकारियो द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई , किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच। बच्चों का टीकाकरण , एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी मरीजों की जांच, मधुमेह व उच्च रक्त चाप की जांच कर लाभान्वित किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा