
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को रिलायंस स्मार्ट मॉल का भ्रमण करवाया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को सुपरमार्केट से जुड़ी जानकारी दी गई। बच्चों ने रिलायंस स्मार्ट के सभी सेक्शन क्लोथिंग, फुटवियर, फ्रूट एंड वेजीटेबल, बेकरी, डेयरी, टॉय सेक्शन, एसेसरीज सेक्शन का भ्रमण किया और साथ ही जरुरी सामान खरीदने की प्रक्रिया भी समझी। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने बताया कि स्कूल समय-समय पर इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता रहता है। छात्रों को मॉल में ले जाना एक उपयोगी गतिविधि है यह छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान सामाजिक कौशल संस्कृत जागरूकता और मनोरंजन प्रदान करता है। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल ने इस शैक्षणिक भ्रमण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गतिविधि छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं इस प्रकार की गतिविधियां विद्यालय में होती रहनी चाहिए । सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक सामग्री का एक ही जगह क्रय विक्रय करना है। कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने कहा कि यह छात्रों के ज्ञान के लिए बहुत उत्कृष्ट है। इस प्रकार की क्रय विक्रय की जानकारी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को होनी चाहिए। निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने इस शैक्षणिक भ्रमण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक है। जिससे छात्र व्यवहारिक ज्ञान को प्राप्त करते हैं। भ्रमण के दौरान सुपर मार्केट के मैनेजर व सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण रूप से योगदान रहा। छात्रों ने उत्साह पूर्वक इस भ्रमण के दौरान वस्तुओं पर लिखी एक्सपायरी दिनांक को ध्यान में रखते हुए क्रय- विक्रय करना व वस्तुओं की कीमत के हिसाब से बिल अदा करने की जानकारी भी प्राप्त की। इस पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय की ओर से समस्त रिलायंस स्मार्ट के स्टाफ व संरक्षक का आभार व्यक्त किया गया।