बाड़मेर (Barmer) चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल (Adooram Meghwal) ने पचपदरा प्रवास के दौरान पुराना गांव बायतु स्थित महर्षि खोजेंद्र आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आश्रम पुस्तकालय में सनातन धर्म में योग, वेदांत, ज्योतिष, अध्यात्म, सत्संग व भजनों से जुड़ी धार्मिक पुस्तके, ग्रंथावलि, वेद पुराण, संहिता, रामायण व भागवत गीता जैसी अनेक पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आश्रम के संस्थापक महर्षि खोजेंद्र प्रकाश कोडेचा द्वारा प्राचीन व आधुनिक युग की ज्ञान रूपी बातें बताई। इस दौरान बायतु भीमजी सरपंच किशनाराम मेघवाल, भंवरलाल, जीवनलाल, मोहबताराम, स्वरूपारम, दिनेश पंवार, तिलाराम, ईशराराम, एडवोकेट प्रेम पंवार, मांगीलाल, तपेश कोडेचा, जगदीश सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -ठाकराराम मेघवाल