
Sojat Road। कस्बे के अलावास मार्ग स्थित जांगला कृषि फॉर्म हाउस पर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजकों अनिल शर्मा और सुनील शर्मा द्वारा भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद राधे रानी महिला मंडल की सचिव रेणु शर्मा, सुमित्रा शर्मा, शकुंतला शर्मा सहित अन्य सदस्याओं ने संगीतमय सुंदरकांड का शुभारंभ किया, जिसकी भक्ति रसधारा में श्रद्धालु झूम उठे। सुंदरकांड मंडल के करण सांखला और गजेंद्र सोनी ने पाठ को पूर्ण कर आरती सम्पन्न करवाई।
इस अवसर पर अशोक जांगला, ओमप्रकाश मंडोरा, वीरेंद्र पुनिया, संजय सिंह, लक्ष्मीकांत भाटी, राकेश व्यास, हितेश पटेल, ज्ञानचंद, उपाध्यक्ष दिलीप खाटेड, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश वैष्णव, राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से भक्ति और आस्था से सराबोर रहा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार