
Bagdi Nagar। पवित्र श्रावण मास में राजस्थान की पारंपरिक लोक संस्कृति से रुबरु करवाने के उद्देश्य से कस्बे में सोमवार को महिला मंडल द्वारा रंगारंग लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया। महिला मंडल की सुनीता लोहार ने बताया कि कारीगरों के बास में स्थित सत्यानारायण भगवान के मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर सामुहिक नृत्य के साथ मनमोहक गीतों की शानदार प्रस्तुति से माहौल को आनंदमय बना दिया। इस दौरान महिलाएं रंग बिरंगी वेशभूषा में सजी धजी नजर आ रही थीं। कार्यक्रम में सुनीता लोहार, सुगनकंवर, रुकमा भट्ट,पार्वतीदेवी,शांतिदेवी,शोभा, भंवरीदेवी, गोपीदेवी,कमलादेवी,मंजुदेवी,संतोष, कन्यादेवी,सुशीला,सुआ,कमला, नारंगी,मंजु,हर्षिता,लीला,इंदिरा, कोकिला,पुष्पा, गुड्डी,वसुबाई,लक्ष्मी और दरिया आदि महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाकर आयोजन को यादगार बना दिया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार