राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत जिले के 939 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिलेगा। बुधवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा (Arun Kumar Haseja) ने ऑनलाइन लॉटरी निकालकर सफल आवेदकों की घोषणा की। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी रजत विश्नोई, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, देवस्थान विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि कुल 1229 आवेदनों (1960 यात्रियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिनकी लॉटरी बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। इस दौरान हवाई यात्रा हेतु 101 वृद्धजन एवं ट्रेन से यात्रा हेतु 838 वृद्धजन की लॉटरी निकाली गई। इन वरिष्ठ नागरिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेदशिखर, पावापुरी, वाराणसी, सारनाथ, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, अयोध्या, द्वारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरुपति, पदमावति, कामाख्या, गुवाहाटी, गंगासागर,जगन्नाथपुरी, कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णो देवी, अमृतसर, महाकालेश्वर उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, ऐलोरा आदि विभिन्न प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत