
राजस्थान में पाली जिले के जोजावर कस्बे में रेगर मोहल्ले में मंगलवार को एक कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसमान में धुएं और आग की लपटे देखकर मौके पर मदद को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। आग लगने की घटना के बाद मौके पर सिरियारी थाना एवं जोजावर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचीI सूचना पर ईसाली स्थित एचपीसीएल से दमकल कर्मी फारूक और सुरेश कुमार दमकल के साथ पहुंचे।
दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। आज से कबाड़ के गोदाम मालिक बाबूलाल पुत्र हीराराम जाति रेगर निवासी जोजावर के लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया तथा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार बारलावास सीरवी समाज की वडेर के पास सोहनलाल पुत्र पन्नालाल दर्जी के सुने पड़े नोहरे में अज्ञात कारणों से आग लग गई सूचना पर सोजत से पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कोई जनहानी नहीं हुई।