
सिरोही। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव विक्रम संवत 2082 के स्वागत में जिलेभर में रविवार को कई आयोजन हुए। जिला मुख्यालय के बालिका आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं ने शहर के सभी मंदिरों के बाहर घोष वादन किया। एक दूसरे को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी। चारों तरफ पर्व का उल्लास बिखरा रहा।
प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी ने बताया कि घोष वादन में 90 बालिकाओं का सहयोग रहा। बालिकाओं ने सवेरे आठ बजे हाऊसिंग बोर्ड के नागेश्वर महादेव, सारणेश्वर मंदिर, चौसठ जोगनी, सार्दुलसिंह मंदिर, संतोषीमाता, आपेश्वर, महामंदिर, चामुण्डामाता बस स्टैण्ड, अम्बेमाता सम्पूर्णानंद कॉलोनी, चारभुजा मंदिर सदर बाजार, भागीरथ महादेव, सरियादेवी, रामझरोखा, देवेश्वर मंदिर एवं स्वामीनारायण समेत देव स्थानों पर घोष वादन कर नववर्ष का शुभारंभ किया।
सहायक प्रधानाचार्य भावना सुथार, वरिष्ठ आचार्य दलपतसिंह, वीणा परमार, कविता वाघेला, प्रबंध समिति की अध्यक्ष गीता मिस्त्री, व्यवस्थापक नरेंद्रपालसिंह सदस्य कपिल त्रिवेदी एवं नंदा चौहान मौजूद रहे।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी