सोजत रोड (Sojat Road) के निकटवर्ती ग्राम सवराड़ में श्री रूप रजत शिव गौशाला के सामने एक अल्टो कार का संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई ओर खड्डे में आगे के मुंह पर खड़ी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोजत रोड थाने से हेड कांस्टेबल फूल सिंह और कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। हेड कांस्टेबल फूल सिंह ने बताया कि डिगोर से रणजीत सिंह रावत, अजय पाल सिंह और राहुल सिंह अल्टो कार से शादी के कपड़े लेने के लिए सोजत रोड जा रहे थे। सवराड़ स्थित श्री रूप रजत गौशाला के सामने अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलट गया। सौभाग्य से कार में बैठे तीनों युवक पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह घटना कहावत “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई” को चरितार्थ करती है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार