Jaisalmer। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह (District Collector Pratap Singh) की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कोलू तला एवं तनोट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सभी ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो एवं उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए तेजी से काम किए जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल, बिजली, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक कार्यों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उन्हें योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा