
Bhilwara। जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग की बोर्ड मीटिंग चौधरी डांगी जीतो हॉस्टल में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन नीता बाबेल ने की। इस मीटिंग में लेडिज विंग की महिला पदाधिकारी, सदस्य और प्रोजेक्ट कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। लेडिज विंग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन कर महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की योजना बनाई गई। साथ ही नवकार मंत्र दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों की योजना प्रस्तुत की गई।
इस दिवस के एक दिन पूर्व रंगोली, माँड़ना जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा भी बनाई गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रोजेक्ट के उद्देश्यों को सशक्त बनाना और महिलाओं को सृजनात्मक अवसर प्रदान करना है। बैठक में पूर्व चेयरपर्सन नीतू ओस्तवाल राजस्थान स्पोर्ट्स कन्वेनर मनीषा मेहता, मुख्य सचिव अर्चना पाटोदी ने अपने अनुभव साझा किए।
बैठक में नीतू चोरड़िया, दीप्ति अजमेरा, ऋतु चौधरी, रीना सिसोदिया, अकिता सेठी, आयुषी लुहाडिया, श्वेता हिरण, वनीता बाबेल, रश्मि लोढ़ा, प्रीति सुराणा, पलक भड़क्तिया, मोनिका रांका, श्वेता जैन, अकिता भूरा, पायल गोधा, तूलिका चौधरी सहित कई महिला सदस्यो की उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल