
जैसलमेर (Jaisalmer) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिला अस्पताल पोकरण में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में 27 लोगो द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्त दान शिविर में पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने उपस्थित रह कर स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों के सेवा कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक सॉग सिंह भाटी , सीएमएचओ डॉ पालीवाल, बीसीएमओ सांकड़ा डॉ जसवंत सिंह, पीएमओ पोकरण डॉ अनिल गुप्ता, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा