राजसमन्द (Rajsamand) राहुल गांधी को यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देना कोंग्रेस की सोच को दर्शाता है और कॉंग्रेस की सोच यही है कि चाहे किसी की भावना को आहत पहुंचे या किसी भी तरह से कैसे भी करके माहौल खराब करके वापिस सत्ता पर काबिज होने लेकिन इसी सोच के कारण कॉंग्रेस आज सत्ता से बाहर हो गयी है। आज जनता सब कुछ समझ चुकी है कि कॉंग्रेस की सोच कैसी है कॉंग्रेस हमेशा मूल्य आधारित राजनीति नही करती है। वह सिर्फ अपमान जनक भाषा का उपयोग करते हुए सत्ता पर आना चाहती है,लेकिन अब वह समय गया जनता सब जान चुकी है। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने भाजपा जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ पर अपमान जनक टिप्पणी करने पर कॉंग्रेस पार्टी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं से कही व कड़ी निंदा की गई। इस अवसर पर राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने भी मोदी की माँ पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर कड़ी निंदा की ओर कहा कि कॉंग्रेस कैसे भी करके मोदी जी की भावनाओं को आहत करना चाहते है लेकिन उनको यह सोभा नही देता है। अगर राजनीति करनी है तो राजनीति की तरह करे किसी के परिजनों के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी नही करनी चाहिए। जनता सब देख रही है सार्वजनिक जीवन मे जनता ही जवाब देती है और कॉंग्रेस को जनता ने जवाब दे दिया है। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, महेश पालीवाल, भानु पालीवाल, बंशी लाल खटीक उपाध्यक्ष माधव चौधरी, नरेंद्र बागड़ी, चंद्र शेखर बागोरा, सुनील गांधी बब्बर सिंह ,चदाणा रजनी लोधा, सविता सनाढ्य, ज्योति छापरवाल, महामंत्री प्रदीप काबरा महेंद्र सिंह, चौहान रमन कंसारा जिला मंत्री संदीप श्रीमाली खुशकमल, कुमावत गोपाल गुर्जर, रणजीत सिंह चौहान लाल जी मीणा वर्धिनी पुरोहित, तरुणा कुमावत, मनोज पारीक, प्रमोद गौड़ हिम्मत कुमावत, शिवचरण सिंह चौहान ,भरत दवे ,फुलेश भार्गव पारस, नकुम प्रभु गुर्जर, सीताराम कुमावत, मुरारी आशिया, नर्बदा शंकर, पालीवाल पंकजा कुंवर, जागृति सोनी अशोक, रांका विशाखा तिवारी, नीलम न्याति प्रकाश रांका, दुर्गेश पालीवाल सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत
