
भीलवाड़ा (Bhilwara) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भीलवाड़ा में गरबा आयोजन कराने वाली समितियों की बैठक गुरुवार को माहेश्वरी भवन आजाद नगर में सम्पन हुई। बजरंग दल महानगर सयोजक मुकेश प्रजापत व महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया की भीलवाड़ा शहर में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुवे नवरात्रि में आयोजित होने वाले सभी गरबा पंडाल में गेर हिंदूओ का प्रवेश पूर्णतः निषेध होना चाहिए इसके लिए गरबा आयोजकों की बैठक की गयी। नवरात्रि में आप सभी के द्वारा नगर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और गरबा का आयोजन करते है। उस आयोजन मे लव जिहाद की नियत से गैर हिंदू व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसको प्रवेश बिल्कुल नही दिया जाए। इस निमित आयोजित होने वाले गरबा पंडाल में की आप सभी आयोजन समितियों के कार्यकर्ता पंडाल में प्रवेश द्वारा पर ही आधार कार्ड देख कर, तिलक लगा कर और पुख्ता जानकारी लेकर ही आयोजन में भाग लेने वाले को पंडाल में प्रवेश दिया जाए। गरबा में किसी भी प्रकार अश्लिल और फूहड़ गानों को नहीं चलाये। साथ ही कार्यक्रम में आने वाली माताओं और बहनों से भी आग्रह करे की ऐसे विधर्मियों से दूर रहे जो अपना नाम बदल कर आप को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है और सभी माता और बहनों से आग्रह करे की गरबा में हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही वेशभूषा में ही भाग लेवे। इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई और उन्होंने संगठन को विश्वास दिलाया कि वह सभी अपने कार्यक्रमों में आधार कार्ड चेक करके और तिलक लगा कर ही प्रवेश देंगे और किस भी गेर हिंदू का पंडाल में प्रवेश नहीं होने देंगे।बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक अखिलेश व्यास, महानगर सहमंत्री सुमित खंडेलवाल, सह मंत्री सुशील सुवालका, बजरंग दल महानगर सहसंयोजक पवन ठाकुर, निलेश सोनी , अभिषेक पाराशर और गरबा आयोजन समिति के सौरभ पारीक, शांतिलाल डाड, संदीप लढा, कार्तिक सेन, सीता राम मंडोवरा, विकास सेन, मदन पवार, नरेश देवानी, प्रदीप जागेटीया, पवन मालू,अभिषेक गुर्जर, मनमोहन,दीपक, प्रीतम,सहित कई आयोजन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट- पंकज पोरवाल
