
थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय में भामाशाह तनसिंह जनसेवा संस्थान ने बाड़मेर स्थित आदर्श स्टेडियम मेँ महिलाओ की सुविधाओ को ध्यान मेँ रखते हुए बाड़मेर शहर मेँ पहला और विशेष उत्कृष्ट स्तरीय पिंक टॉयलेट बनाकर सुपुर्द किया। भामाशाह जोगेंद्रसिंह चौहान ने बताया की बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की अनुकरणीय पहल नवो बाड़मेर से प्रेरित होकर बाड़मेर स्थित आदर्श स्टेडियम मेँ तनसिंह चौहान स्मृति उद्यान मेँ सुबह शाम वाकिंग, योगा और शारीरिक व्यायाम करने आ रही बेटियों और महिलाओं का ध्यान रखते हुए महिला शौचालय की महती जरूरत थी, जिस पर आगे आते हुए भामाशाह तनसिंह चौहान जनसेवा संस्थान ने अभूतपूर्व पहल हुए शुक्रवार को पिंक टॉयलेट नगर परिषद और आदर्श स्टेडियम को सुपुर्द किया। आयुक्त श्रवणसिंह राजावत ने किया उद्धघाटन, थार नगरी बाड़मेर के शहरवासियों ने सराहा।
शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत और युवा उद्योगपति जोगेंद्रसिंह चौहान ने पिंक टॉयलेट का उद्घाटन कर नगर परिषद को सुपुर्द किया, इस दौरान आयुक्त श्रवणसिंह राजावत ने कहा की भामाशाह तनसिंह जनसेवा संस्थान ने शहर के लिए अभूतपूर्व योगदान किया हैं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीरसिंह तामलोर भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट ठाकराराम मेघवाल