
मुडतरा सिली गांव से राजपुरोहित रायगर परिवार पैदल जत्था गुरुवार को आशापुरी मोदरान पैदल जत्था रवाना हुआ। सुबह मुख्य बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने आशापुरा-मोदरान के लिए पैदल जत्थे को गुलाल व माला पहनाकर ढोल धमाकों के साथ पैदल जत्थे को रवाना किया। इस अवसर पर भक्त बगदाराम राजपुरोहित रायगर परिवार मुडतरा सिली द्वारा आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्त राज पुरोहित रायगर परिवार उपस्थित थे।