
राजस्थान (Rajasthan) विधानसभासभा में मंगलवार को धमांतरण रोकने संबंधी विधेयक पारित होने पर राजसमंद के व्यापारियो ने बस स्टेण्ड राजनगर पर मिठाई बाँट कर खुशियाँ मनाई इस अवसर पर व्यापारियो ने इस बिल को ऐतिहासिक और प्रभाव वाला कदम बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई दी। व्यापारियो ने कहा कि धमांतरण विरोघी बिल पारित होने से अब प्रदेश में जबरन, छल, प्रलोभन, विवाह अथवा अन्य किसी भी माध्यम से किए जाने वाले अवैध धमांतरण पर कडी रोक लगेगी और विशेष रूप से मेवाड क्षेत्र के आदिवासी इलाकों से पिछले वषों में धमांतरण की कईं घटनाएं सामने आई हैं। जिनसे समाज में चिंता और असंतोष व्याप्त था, ऐसे में यह कानून उन निर्दोष, वचित, गरीब और अशिक्षित वर्ग के संरक्षण के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा। इस अवसर पर नर्बदा शंकर पालीवाल कमलेश कोठारी मान सिंह बाहरठ प्रदीप खत्री सुनील पालीवाल प्रहलाद वैष्णव एडवोकेट भरत पालीवाल लेलेश खत्री अनिल खंडेलवाल भेरूलाल नंदवाना खेमराज कुमावत गिरीश पालीवाल भवानी जोशी रिंकू साहू लक्ष्मण सिंह राव राजकुमार सेनकैलाश निष्कलंक ललित पालीवाल विकाश पालीवाल मधुशुदन सोनी बसंत प्रजापत रतन साहू जगेन्द्र पालीवाल दुर्गेश पालीवाल सहित व्यापरियो उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
