
भीलवाड़ा (Bhilwara) अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा शाखा द्वारा पितरों के मोक्ष व तर्पण हेतु बलशाली बालाजी मंदिर, त्रिकोण पार्क, आरके कॉलोनी में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की महासचिव अनीता डॉक्टर अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारियों ने अपने पितरों को याद कर उनके तर्पण व आत्मिक शांति के लिए हवन कर उनके नाम की आहुतियां दी। जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कान्ता बीएल मेलाणा, जिला सचिव डॉ राखी प्रमोद राठी, जिला शिक्षा सचिव इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी, जिला धर्म प्रचार प्रसार सुमन बाहेती, जिला समाज सेवा सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा एवं कार्यक्रम संयोजक जिला पदाधिकारी रामचन्द्र मून्दड़ा की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। साथ ही मन्दिर में भगवान की पूजा आरती हेतु घी भेंट कर, पंडित जी का सम्मान किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
