
सिरोही जिले के भारजा गांव में रविवार को आदिजीन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई, लीनाबेन शैलेश भाई शाह एवं क्रिस्टार क्रिएटिव्हिटी सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल शिविर में 2339 मवेशियों का ईलाज कर 15 पशुओं के आपरेशन किया गया वही 613 पशुओं के उपचार सहित निशुल्क जांच कर दवाईयां वितरण की गई। पशुधन विकास समिति सदस्य सवाराम देवासी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया के आतिथ्य में किया गया।
वही शिविर के विशिष्ट अतिथि डॉ. अरुण खत्री संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग सिरोही, सरपंच पुखराज प्रजापत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश पुरोहित, आयोजक लीनाबेन शैलेश भाई शाह आदिजीन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष जातीनभाई शाह एवं क्रिस्टार क्रिएटिव्हिटी सेंटर के सदस्यों का सानिध्य रहा। शिविर को सफल बनाने में पीयूपिल्स फॉर एनिमल की मनीषा देओल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि विशाल शिविर का आयोजन लीनाबेन शैलेश भाई शाह की 50 वीं सालगिरह पर आयोजित कर मुख बाधिर पशुओं के निशुल्क आपरेशन किया जा रहा हैं यह अच्छी बात है।
वही लब्धि सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शिविर में सेवा दी। पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में घोड़े, श्वानो, भेस, ऊंट, बकरिया एवं गायों सहित शिविर में 2339 मवेशियों का ईलाज कर 15 पशुओं के आपरेशन किया गया वही 613 पशुओं के उपचार सहित निशुल्क जांच कर दवाईयां वितरण की गई। इस दौरान ऊंट पर ढोल बजाते हुए कस्बे शोभायात्रा निकाली गई।
रिपोर्ट – विनोद दवे