भीलवाड़ा (Bhilwara) वीर तेजा दशमी पर शोभायात्रा व वाहन रैली निकालने हेतु एक मिटिंग आज हरणी महादेव पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक व पूर्व पार्षद शंकरलाल जाट ने बताया की बैठक में जाट समाज द्वारा विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा हेतु रूपरेखा तैयार कर कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के समाजसेवी, भामाशाह एवं जाट हॉस्टल जयपुर के संस्थापक विजय पुनिया जयपुर होगें। बैठक में जमना लाल डेरू, रामपूरन जाट, परमेश्वर जाट, सत्तू गुग्गड़, रामेश्वर जाट, लेहरू जाट (हलेड), उदयलाल सोमरवाल, सम्पत जाट, अनिल जाट, कालू जाट, जगदीश जाट, ओमप्रकाश जाट, मोनू रूपाहेली, राजूू जाट, रतन जाट, बक्षु जाट, अभिमन्यू चौधरी, उदयलाल जाट, पूशालाल जाट, मुकेश जाजुन्दा, प्रकाश जाट, राधेश्याम जाट, पन्ना जाट, धर्मराज, किशन, रोशन, घनश्याम, सुनिल सहित सैकडो कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित थे
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल