भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा मिडोलिया में 2025-26 वृत स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में 14 वर्षीय वर्ग की कबड्डी, खो-खो, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हुईं। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महावीर कुमावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन गोदारा, द्वारा की गई कार्यक्रम में प्रशासक गोपाल लाल बैरवा पुर्व संरपच पन्नालाल खारोल आनन्द तिवाडी, ओमप्रकाश जाट, महावीर जाट प्रभु लाल शर्मा, भैरू लाल रेगर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का संचार करती हैं। विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल