भीलवाड़ा। विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज सेवा संस्थान और माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर महेश छात्रावास में संपन्न किया गया। शिविर का शुभारम्भ भगवान महेश के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान युवाओ ओर माताओं में बहुत उत्साह था। युवा सगठन के मंत्री सुधांशू पटवारी ने बताया की 51 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुए हैं ।
शिविर में मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, महेश सेवा निधि के प्रहलाद राय लढ़ा, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर मंत्री संजय जागेटिया, रामकिशन सोनी, देवेंद्र कुमार सोमानी, सुरेश जाजू, उद्योगपति गोपाल राठी, सुरेश कचोलिया, युवा नगर अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा, नगर मंत्री अंकित लखोटिया, हरीश पोरवाल, तरुण सोमानी, विधायक अशोक कुमार कोठारी, क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष मुकेश काबरा, मंत्री केसी गदिया, का सान्ध्यि मिला।
पथिक नगर युवा संगठन के अध्यक्ष और मंत्री एवं प्रभारी सुभाष लड्डा ने सभी आए हुए अतिथियों को दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। शिविर मे पूर्व मंत्री रवि बाहेती, बृजेश जाजू, राम नौलखा, विकास सोमानी, गोविंद अजमेरा, युवा संगठन के अध्यक्ष चिराग मंडोवरा, महेश पटवारी, अंकित आगाल, सतनारायण सोमानी, अभय सोमानी, नरेश न्याति, गिरिराज कचोलिया, जयप्रकाश गंदोरिया, कृष्ण गोपाल मालू, हिमांशु सोनी, भरत कुमार सोडानी, अंकित सोमानी, राजेश सोमानी, अभिनव, राकेश, अनूप समदानी आदि मौजूद रहे। अंत मे शिविर प्रभारी सुभाष लढ़ा ने आभार ज्ञापित किया।