राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के बामनवास थाना क्षेत्र में एक गहरे बोरवेल में गिरने से एक 24 वर्षीय की महिला की मौत हो गई है. महिला 100 फीट बोरवेल में गिर गई थी. बोरवेल से बाहर निकलने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला. करीब 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका.
हालांकि, अब बोरवेल से महिला की बॉडी को निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीमें 130 फीट दूर से खुदाई करेगी. बता दें कि बोरवेल में गिरी महिला को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीम ने भरपूर कोशिश की थीं. बताया जा रहा है कि यह बोरवेल खेत में बना हुआ था.
#WATCH राजस्थान: गंगापुर में एक 24 वर्षीय महिला के बोरवेल में गिरने के बाद NDRF और SDRF की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। pic.twitter.com/d1Pln7QF1i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैरवा ढाणी की निवासी मोना बाई रात तरकीबन 8 बजे घर से गायब थी. देर रात तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो घरवालों को टेंशन हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महिला की खोज शुरू कर दी. मगर महिला को कोई पता नहीं लग सका.
फिर 7 फरवरी को सवेरे लोगों ने बोरवेल के पास महिला की चप्पल देखी. जिसके बाद लोगों को शक हुआ कि महिला बोरवेल में गिर गई है. महिला के बोरवेल में गिरने की सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके बाद NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंची.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सब डिवीज़न ऑफिसरअंशुल ने बताया कि महिला के परिजनों से बातचीत में पता चला कि महिला बीती रात मंगलवार से घर से गायब थी. महिला स्वंय बोरवेल में जा गिरी या उसे किसी ने गिराया है इसकी जांच की जा रही है.
बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक संतराम ने बताया कि मोना बाई के बोरवेल में गिरने की सूचना बुधवार को अपराह्न पुलिस को मिली. उन्होंने बताया कि परिजन जब महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे तो उन्होंने उसकी चप्पल बोरवेल के बाहर देखने पर पुलिस को सूचित किया. उन्होंने आगे बताया कि महिला मंगलवार रात आठ बजे से घर से गायब थी. खेत पर हाल ही में 100 फीट गहरा बोरवेल खोदा गया था. बोरवेल में पानी नहीं है.