जैसलमेर (Jaisalmer) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन (Special Intensive Revision – SIR½ 2025-26 के तहत जैसलमेर जिले में मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। 4 नवम्बर से प्रारंभ हुआ एन्युमरेशन फॉर्म (ईएफ) वितरण एवं संग्रहण कार्य 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र प्रदान कर रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को ग्राम धोलिया, राठी एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर ईएफ वितरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं मतदाताओं से संवाद कर अभियान के प्रति जागरूक किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र व्यक्ति सम्मिलित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग कार्य किया जा रहा है, जैसलमेर जिले में अब तक लगभग 70 प्रतिशत से अधिक निर्वाचक मैपिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र (ईएफ) वितरित किया जा रहा है, जिसमें मतदाता की पूर्व विवरणी पूर्व मुद्रित रहेगी। मतदाता को अपने नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ प्रपत्र पर चिपकाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस चरण में किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। भरे हुए प्रपत्र बीएलओ द्वारा एकत्र कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ¼AERO) को सौंपे जाएंगे। बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर तीन बार पहुंचकर सहायता करेंगे। मतदाता इस प्रक्रिया को ऑनलाइन भी पूरा कर सकते हैं। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। इसके पश्चात 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ स्वीकार की जाएंगी। 9 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस एवं सत्यापन चरण चलेगा तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि जब बीएलओ आपके घर आएं, तो उन्हें सही जानकारी दें। एक शुद्ध एवं सटीक मतदाता सूची ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। आपकी सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों से संबंधित जानकारी https:@@election-rajasthan-gov- तथा https:@@voters-eci-gov पद पर उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
