जैसलमेर ( Jaisalmer) जिले की फतेहगढ़ तहसील के कोठा गांव के स्थानीय समुदायों के सर्वांगीण विकास और बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त करते हुए सेरेंटिका रिन्यूएबल्स ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोठा में सेरेंटिका की CSR पहल ‘विकास’ के तहत अत्याधुनिक पोर्टा केबिन और स्वच्छता सुविधा परिसर (शौचालय परिसर) का निर्माण कर विद्यालय के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।विद्यालय में वर्तमान में 150 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। हाल ही में विद्यालय की मुख्य इमारत खराब स्थिति में होने के कारण सरकारी अधिकारियों द्वारा सील कर दी गई थी जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो गया था और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। ऐसी परिस्थिति में सेरेंटिका रिन्यूएबल्स ने तुरंत पहल करते हुए विद्यालय परिसर में सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक पोर्टा केबिन उपलब्ध कराए, ताकि बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रह सके।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना दिया। इसके पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर नवनिर्मित पोर्टा केबिन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल बैग और पानी की बोतलें भी वितरित की गईं।इन पोर्टा केबिनों को विद्यार्थियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इनमें मजबूत, मौसम-प्रतिरोधी संरचना है जो गर्मी, सर्दी और वर्षा जैसी परिस्थितियों में भी आरामदायक वातावरण प्रदान करती है। वेंटिलेशन और प्राकृतिक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था बच्चों को खुले और उज्ज्वल वातावरण में अध्ययन करने की सुविधा देती है।इस पोर्टा केबिन में 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया गया है, जो हरित ऊर्जा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है और विद्यालय की बिजली आवश्यकताओं को सतत रूप से पूरा करता है। इन पोर्टा केबिनों में उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत फिटिंग्स, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर और अन्य आवश्यक शिक्षण सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। प्रत्येक केबिन में सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया है ताकि विद्यार्थी और शिक्षक दोनों सुरक्षित माहौल में अपनी दैनिक शिक्षण गतिविधियाँ जारी रख सकें। इसके साथ ही, विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक नई स्वच्छता सुविधा (शौचालय परिसर) का निर्माण भी किया गया है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य के मानकों को मजबूत बनाया जा सके।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिग्यान परीजा (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सेरेन्टिका रिन्यूएबल्स), विशिष्ट अतिथि सलिल काले (भूमि अधिग्रहण प्रमुख), मुकेशकुमार (परियोजना प्रमुख अधिकारी), कर्नल विक्रम अयंगर (उद्यम सेवा प्रमुख), रिया कटारिया (सीएसआर प्रमुख), परीक्षित त्रिपाठी (निर्माण प्रमुख, रेज़ पावर) खम्माराम (एस.एच.ओ, झिनझिनयाली), बाबूराम (एस.एच.ओ, सांगड़), दातार सिंह (सरपंच), सुमेरसिंह (पूर्व प्रधान) सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।कंपनी टीम की ओर सेरोहिताश सिंह, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, रजनीश साहू, गिरिराज बोहरा, रमेश (प्रयास ग्लोबल फाउंडेशन), ओमप्रकाश बिसनोई (प्रयास ग्लोबल फाउंडेशन, अध्यक्ष) मौजूद रहे। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बिग्यान परीजा ने कहा कि हमारा विश्वास है कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की नींव है। जब हमें यह जानकारी मिली कि विद्यालय की छत गिरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, तो हमने तत्काल कदम उठाते हुए पोर्टा केबिन स्थापित करने का निर्णय लिया। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों की शिक्षा रुकनी नहीं चाहिए और उन्हें सुरक्षित, सम्मानजनक वातावरण में सीखने का अवसर मिले।”
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
