भीलवाड़ा। शहर से सटी हलेड़ ग्राम पंचायत की सरपंच व उनके पति के खिलाफ तीन गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरपंच व पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। हलेड़, सबलपुरा व अगरपुरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि हलेड़ सरपंच पति द्वारा सरपंच पद का दुरुपयोग कर ग्राम पंचायत के कामों में दखल अंदाजी की जा रही। स्वयं सरपंच बनकर ग्रामीणों को धमकाते हैं। सरपंच ग्राम पंचायत में नहीं बैठती।
सरपंच पति सरपंच की कुर्सी पर बैठक सरपंच का कार्य करते। दो साल से पंचायत की कोरम नहीं हुई। पंचायती राज नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप भी लगाया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण करवाकर दोषी सरपंच व सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन के दोरान वार्डपंच बबलु जाट अगरपुरा, वार्डपंच जमना लाल गाडरी हलेड़, वार्डपंच मोहन जाट हलेड, देवी लाल जाट सबलपुरा, मोहन जाट सबलपुरा, भेरू लाल बलाई अगरपुरा, भेरु लाल बागरिया सबलपुरा, मुकेश जाजूँदा सबलपुरा, सतुजाट हलेड, पूरण धोबी सबलपुरा सहित हलेड़, सबलपुरा व अगरपुरा के कई ग्रार्मीण व महिलाए उपकिसथत थी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल