राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुभारंभ हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) ने अहिंसा चौराहे पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर झाडू लगाकर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री कुमावत ने स्वच्छता के प्रति सभी को शपथ दिलाई।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री के अलावा बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी और सभापति दिलीप माली, पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान, आयुक्त नगर परिषद विजय प्रताप सिंह, प्रतिपक्ष नेता पुथ्वी चण्डक मौजूद रहे। साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों सहित अन्य कई लोग स्वच्छता ही सेवा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम उपस्थिति रहे।