
रेवदर (Revder) नवसृजित ग्राम पंचायत थल के संचालन हेतु भवन चयन को लेकर ग्रामीणों ने विकास अधिकारी समिति पंचायत रेवदर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, थल के सामने स्थित सामुदायिक भवन को ग्राम पंचायत संचालन के लिए उपयोग में लेने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सामुदायिक भवन ग्राम के केंद्र में स्थित है, सभी ग्रामीणों की पहुंच में है तथा भवन के सामने पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जहां राजकीय शिविरों व कार्यक्रमों का आयोजन सुगमता से किया जा सकता है। वर्तमान में भवन में मामूली मरम्मत की आवश्यकता है, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से शीघ्र ठीक कराने का आश्वासन भी दिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस भवन के स्थान पर किसी अन्य जगह ग्राम पंचायत का संचालन प्रस्तावित किया गया, तो वे इसका विरोध करेंगे और धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। साथ ही उन्होंने भविष्य में ग्राम पंचायत भवन निर्माण हेतु भी इसी स्थान को उपयुक्त बताते हुए यहां भूमि आवंटन करने की मांग रखी है। ग्रामीणों ने विकास अधिकारी से आग्रह किया है कि नवसृजित ग्राम पंचायत थल के लिए इसी सामुदायिक भवन को एकमात्र उपयुक्त स्थान के रूप में चिन्हित कर संचालन की अनुमति प्रदान की जाए ।
रिपोर्ट – रमेश माली
