राजस्थान के बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की कार का मंगलवार (को भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही, इस हादसे में मानवेंद्र सिंह और उनका बेटा हमीर सिंह घायल हुए है। घायलों को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इनके साथ चालक भी था,जो अभी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हरियाणा बॉर्डर के पास हुआ है। इस हादसे में मानवेंद्र सिंह की कार सड़क से उतर कर डिवाइडर से टकराई थी।
पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल के सड़क हादसे की विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
#ChitraSingh #ManvendraSingh #viralvideo #IndiaDailyLive pic.twitter.com/xDievNUlWg
— India Daily Live (@IndiaDLive) January 31, 2024
अलवर में हुए मानवेंद्र सिंह की कार के हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार एक्सप्रेस-वे से उतरकर करीब 150 मीटर दूर जाकर एक दीवार से टकरा गई। वीडियो देखकर संभावना जताई जा रही है कि कार चालाक को नींद की झपकी आने की वजह से कार संतुलन बिगड़ा और इस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के सड़क हादसा होने के तुरंत बाद मौके पर पेट्रोलिंग टीम के साथ पहुंचे ऑफिसर संतराम गुर्जर ने बताया कि हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे अधिक थी। उन्होंने ये भी बताया कि घटना के बाद चालक से हुई। चालक से बात करते हुए पता चला कि गाड़ी में बैठे सभी लोगों को नींद आ रही थी। इस दौरान अचानक चालक को भी झपकी आ गई।