
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप शनिवार (30 मार्च 2025) को राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों व राज्य स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियो के संबंध में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने बुधवार (19 मार्च 2025) को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।
अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार (30 मार्च 2025), राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा, किसान, महिला एवं नारी, गरीब, वंचित वर्ग के लिए विभिन्न लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही निवेश उत्सव भी मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन राज्य सरकार के सुशासन, जन कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमो के साथ ही जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होगा।
अतिरिक्त कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारिया संबंधित विभाग के अधिकारी आवश्यक रूप से शुरू करना सुनिश्चित करें एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की मंशानुरूप कार्यक्रमों का बेहतर व भव्य आयोजन हो। बैठक में एटीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल मीणा, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती सोनल राज सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल