
इंडियन टीम के प्लेयर युवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री (Dhanashree) के रिश्ते इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। बीते महीने ही खबर आई थी कि दोनों कपल अब जल्द तलाक लेने वाले हैं। ऐसे में कपल के तलाक को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला ले लिया है। कल यानी 20 मार्च को दोनों के तलाक का फैसला बताया जाएगा।
फैमिली कोर्ट का बड़ा आदेश
बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस माधव जामदार ने बताया कि दोनों कपल के तलाक का फैसला 20 मार्च को लिया जाएगा। यह फैसला चहल के आगामी आईपीएल शुरू होने से पहले ले लेंगे। यह फैसला युवेंद्र चहल और धनश्री दोनों की जिंदगी के लिए बड़ा फैसला होने वाला है। आपको बता दें यह कपल ने पांच साल पहले शादी रचाई थी। खबरों कि माने तो शादी के दो साल बाद से ही युवेंद्र चहल और धनश्री अलग – अलग रहने लगे थे।
देनी होगी मोटी एलिमनी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि, एलिमनी के तौर पर चहल धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये देंगे। जिसमें से चहल ने 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिया है। बाकि रकम वो फैमिली कोर्ट के फैसले के बाद देंगे। दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। हालांकि इस खबर को जागरूक टाइम्स पुष्टि नहीं करता है। धनश्री वर्मा ने कई महीनों पहले ही सोशल मीडिया से चहल के नाम को हटा दिया था। जिसके बाद तलाक की खबरे और भी तेज हो गई।
सोशल मीडिया पर लौट आई धनश्री की पुरानी तस्वीरें
तलाक की खबर के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया से चहल संग तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। लेकिन हालही में एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर हमें कई सारी तस्वीर चहल संग देखने को मिल रही है। दोनों ने तब तक तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। चहल और धनश्री को अलग होता देख फैंस के भी दिल टूट चुके हैं।