
भीलवाडा (Bhilwara) राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गांधीजी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित अधिकारियों, कर्मचारियों, गांधीवादी विचारकों एवं आमजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री संधू ने महात्मा गांधी के जीवन एवं कार्यों को स्मरण किया। गांधीजी के सत्य, अहिंसा और सेवा के आदर्शों को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांधीजी के प्रिय भजनों का श्रवण किया गया। “रघुपति राघव राजा राम“, “वैष्णव जन तो तेने कहिए“ तथा “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम“ जैसे भजनों की सामूहिक प्रस्तुति में उपस्थित जनसमूह भावविभोर हुआ। इसी प्रकार नगर विकास न्यास, महात्मा गांधी अस्पताल तथा अन्य संस्थानों में भी गांधी जयंती के अवसर पर संगोष्ठी, पुष्पांजलि इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सचिव नगर विकास न्यास ललित गोयल, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्काउट्स एवं गाइड्स, गांधीवादी विचारक तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
