
जैसलमेर (Jaisalmer) जिला मुख्यालय पर दूसरे राज्यों एवं शहरों से आकर शहरी क्षेत्र मेंअस्थाई रूप से रह रहे प्रवासी लोगों के बच्चों का बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य किया गया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल के नेतृत्व में जैसलमेर शहर में प्रवासी लोगों के अस्थाई निवास की जगह को चिन्हित किया गया तथा सीएमएचओ के निर्देशानुसार तत्काल ही विभागीय टीम द्वारा टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण करवाया गया, इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, परमसुख सैनी एवं डब्लूएचओ आर आर टी डॉ पल्लवी व मॉनिटर भी टीकाकरण टीम के साथ उपस्थित थे, रेल्वे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन क्षेत्र में अस्थाई रूप से निवासरत प्रवासी लोगों के बच्चों का टीकाकरण कर लाभान्वित किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा