देसूरी पाली। उपखण्ड क्षेत्र के माडपुर सुमेर वन क्षेत्र के कोकण में अज्ञात शिकारियों ने पाच राष्ट्रीय पक्षियों मोर का शिकार कर लिया। अज्ञात शिकारियों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार जाली लगाकर किया गया। एक दो मोर के शिकारियों ने पैर भी काट डाले ।शिकारी उनका भोजन बनाने की तैयारी कर रहे थे इस दौरान जंगल मे चरवाहे अपनी मवेशियों को चराने के दौरान उधर से गुजर रहे थे।
तब शिकारियों की निगाह उन पर लगी तो वे मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे।इस दौरान चरवाहों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की मगर उनके चंगुल से फरार हो गए चरवाहों ने तुरंत माडपुर सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी जिस पर प्रतिनिधि जोराराम देवासी तुरंत मौके पर पहुचे।
साथ ही घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की।जिससे वनविभाग के कार्मिको को पता चले।इस मामले में चरवाहों का कहना है कि आखिर वनविभाग के कार्मिक अपनी ड्यूटी के दौरान वनविभाग के जानवर व पक्षियों का ध्यान क्यो नही दे रहे है भला इतनी लापरवाही क्यो कर रहे है।
रिपोर्ट: दिलदार भाटी, देसुरी