जैसलमेर। राज्य के शहरी क्षेत्रों में नवीनतम डिजिटल भू- अभिलेखो के निर्माण के लिए ‘‘डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम’’ के तहत् केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार द्वारा जारी नक्शा पायलट प्रोजेक्ट की देशव्यापी लॉचिंग मंगलवार , 18 फरवरी को जूम के माध्यम से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने की।
जिला स्तर पर नक्शा पायलट प्रोजेक्ट के लॉन्चिंग का कार्यक्रम नगर परिषद जैसलमेर के सभा कक्ष में आयोजित हुआ। बता दे इस मौके पर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पूर्व सभापति हरिवल्लभ कल्ला,पूर्व उप सभापति खींवसिंह,समाजसेवी कंवराजसिंह चौहान, अरूण पुरोहित, आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा,पार्षदगण एवं नगरवासी उपस्थित थे।
नगरपरिषद आयुक्त सोढ़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में जैसलमेर शहर का चयन किया गया है। नक्शा एक शहरी संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी भूमि रिकार्डस के निर्माण और प्रबंधन मे क्रान्ति लाना है इसमें शहरी भूमि रिकार्डस के लिये एक सटीक और भू-स्थानिक डाटा बेस तैयार किया जायेगा। इस एक वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट में देश के 26 राज्य व 3 केन्द्र शासित प्रदेश के 152 शहर शामिल किये गए है।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा