भीलवाड़ा (Bhilwara) में आपसी खींचतान और गुटबाजी के कारण करीब डेढ़ माह से भाजपा जिलाध्यक्ष की अटकी घोषणा सोमवार को पूरी हो गई। इस दौरान भाजपा कार्यालय पर संगठन पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता मंत्री गौतम दक (Gautam Dak) ने दूसरी बार भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर प्रशांत मेवाड़ा (Prashant Mewada) को जिम्मेदारी दी है। बता दे कि करीब 28 साल के बाद भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष पद को रिपीट किया गया हैं। मेवाड़ा के नाम पर मुहर लगाते ही कार्यकर्ताओं ने उनको मालाओं व दुप्पटों से लाद दिया और जयकारे लगाए।
वही फिर से जिला अध्यक्ष बने प्रशांत मेवाड़ा ने आगामी पंचायत राज और नगर निकाय चुनाव में अपना बोर्ड बैठाने को प्राथमिकता दी है। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि संगठन पर्व का आज आयोजन किया गया है हम इसको चुनाव नहीं कहते हैं इस संगठन का पर्व कहते हैं क्योंकि संगठन के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट एक मत होकर चुनाव करते हैं और सब ने मुझे एक बार फिर मौका दिया है पिछली बार भी हम सब एक साथ थे और आगे भी एक मत होकर कार्य करेंगे।
हमारी प्राथमिकता रहेगी की नगर परिषद से नगर निगम बनी है तो हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि नगर निगम का पहला महापौर हमारा पार्टी का व्यक्ति बने पंचायत राज चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा हमारे प्रधानमंत्री और हमारा जिला प्रमुख बने। हमारा उद्देश्य राज प्राप्त करना नहीं है हमारे विचारों को स्वर्णनिर्ण मानना है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल