
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के मोहनगढ़ जिले में दोहरे हत्याकांड के मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में 21 अक्टूबर को पंकज कुमार सारस्वत ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे पिता मदनलाल सारस्वत व उनके मुनीम रेंवतराम की 20 तारीख की रात्रि मे अज्ञात आरोपियो द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर रुपये व मेरे पिताजी की अल्टो कार लेकर फरार हो गये हैं। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना मोहनगढ मे प्रकरण दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे द्वारा तुरंत घटनास्थल पहुंच घटनास्थल का जायजा लेकर एसआईटी का गठन कर प्रवीण कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण, गजेन्द्रसिंह चम्पावत वृताधिकारी वृत नाचना, भवानीसिह वृताधिकारी वृत पोकरण एवं थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ नाथुसिंह को विशेष दिशा निर्देश दिये जाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के नेतृत्व मे भुटाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना, अमराराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्ड, मुकेश कुमार बीरा सउनि पुलिस थाना सदर व भीमराव सिंह हैडकानि प्रभारी टेक्नीकल टीम द्वारा आपस में सामंजस्य स्थापित कर आसूचना संकलन, तकनीकी आधार कार्य करते हुए राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में लगातार दबिशे देकर पूर्व में आरोपियों को नामजद कर घटना में शामिल एक आरोपी गुरप्रीत को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया जाकर आरोपी की निशान देही से लूटी गई गाड़ी अल्टो कार को बरामद की गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त टीमों को अन्य शरीक आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए लगातार संदिग्ध स्थानों पर तलाश करने के दिशा निर्देश दिये गये।
निर्देशों की पालना में भुट्टाराम थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना व अमराराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा चैन बनाकर लगातार कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए आपस मे सामंजस्य स्थापित कर आसूचना संकलन, तकनीकी आधार कार्य करते हुवे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के विभिन्न क्षेत्र बलौच खेडा, पटी, ठकरपुरा, मखु, कोठ का पूरा, जीरा, भाईखेडा, रताखेड़ा मे रात दिन विभिन्न स्थानो पर दबिशे दी गई।
पुलिस टीमों द्वारा अमृतसर में अपना डेरा डालकर अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के आस पास, होटल, सराय, धर्मशालाओं, भीड भाड वाले इलाको मे तलाश कर मुख्य आरोपी सुखविन्द्रसिंह उर्फ सुखा एवं अनमोलप्रीतसिंह पुत्र कश्मीर सिह को दस्तयाब कर उसके कब्जा से लूटे हुए 9 लाख 20 हजार 750 रुपये बरामद किये। आरोपियों को न्यायालय में पेश की पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं तथा प्रकरण में शेष शरीक मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में सुखविन्द्रसिह उर्फ सुखा पुत्र प्यारासिंह निवासी बलौच खेडा पुलिस थाना लाम्बी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब, अनमोलप्रीतसिंह पुत्र कश्मीरसिंह निवासी बलोच खेडा पुलिस थाना लाम्बी जिला मुक्तसर साहिब पंजाब शामिल है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
