राजस्थान के जालोर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन सहित अतिथियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के बाद शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को आयोजित शहीद दिवस पर प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय जालोर एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जालोर के छात्र-छात्राओं ने रामधुन ‘रघुुपति राघव राजा राम..के भजन की प्रस्तुति दी। केन्द्रीय विद्यालय के संगीत शिक्षक दिलीप दान गढ़वी के निर्देशन में बालक-बालिकाओं ने गांधीजी का प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये..’ की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया। शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, जालोर उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, जालोर तहसीलदार हंसराम राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, जालोर नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा व डीपीएम नरेन्द्र परिहार, प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर सहित बालक व बालिकाएं तथा सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।