जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के नागरिक विपुल भाटिया पुत्र विमल भाटिया, अर्पण भाटिया व हितेश भाटिया परिवार एवं मित्रों सहित घूमने हेतु जम्मू कश्मीर (Kashmir) गए हुए है। सभी कश्मीर में फंसे हुए है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आने पर तत्काल जिला कलक्टर जैसलमेर प्रतापसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार से सम्पर्क और समन्वय स्थापित कर एवं जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार, जोधपुर के स्तर से भी जम्मु कश्मीर प्रशासन से संपर्क किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जैसलमेर के सभी लोग जो जम्मू कश्मीर घूमने गए थे वो सभी वहाँ पर सकुशल ओर सुरक्षित है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्तर पर सभी को सकुशल जैसलमेर लाने के लिए त्वरित प्रकिया शुरू की गई है। जल्द ही सभी को सकुशल जैसलमेर लाया जाएगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा