राजसमंद बार एसोसिएशन (Rajsamand Bar Association) के अध्यक्ष राम लाल जाट के नेर्तत्व में पहलगाम (Pahalgam) में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन दिया। बार एसोसिएशन सचिव महेश सेन ने बताया कि सर्वप्रथम सभी न्यायिक अधिकारीगण व समस्त अधिवक्तागण बार भवन में एकत्रित होकर आतंकवादी हमले में शहिद हुए पर्यटकों को श्रदांजलि दी, उसके बाद समस्त अधिवक्तागण सामूहिक रूप में सैकड़ों की संख्या में आतंकवाद व पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील मार्ग से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुचे। वहाँ पर सभी ने मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया व ज्ञापन के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गिरिराज सोनी, सह सचिव कुलदीप पालीवाल, कोषाध्यक्ष ललित कुंमावत, पुस्तकालय सचिव सुख लाल बैरवा, संपत लाल लड्डा,अनिल जोशी, सुशील पाराशर, यशवंत कुमार शर्मा, दीपक परमार, दीपक आचार्य,दिग्विजय सिंह, सुरेश आमेटा, दिनेश खटीक,कैलाश कुंमावत, गोपालकृष्ण जाटसहित सेकड़ो की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
Rajsamand बार एसोसिएशन ने Pahalgam Terror Attack की निंदा करते हुए सौंपा ज्ञापन
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment