राजस्थान के रानीवाड़ा क्षेत्र में चल रहे सात दिवसीय आपेश्वर पशु मेले सेवाड़िया का बुधवार को उपखण्ड अधिकारी रमेश देव, तहसीलदार रामलाल जाट एवं विकास अधिकारी हमेलता बिश्नाई के मुख्य आतिथ्य में विधिवत समापन हुआ। इस मौके अतिथियों को साफा-माला पहनाने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मेलाधिकारी हेमलता बिश्नोई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं प्रशासन तथा ग्रामीणों के सहयोग से आपेश्वर पशु मेला का शांतिपूर्वक समापन हुआ।
रानीवाड़ा आपेश्वर पशु मेले मे कांकरेज और सांचौरी नस्ल के बैलों के संरक्षण को लेकर देशभर में प्रसिद्ध सेवाड़िया पशु मेला इस साल पशुपालकों की अच्छी तादाद और खरीदारी के कारण सफल रहा है। मेले का विधिवत तरीके से समापन होगा। विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फर्राटेदार घुड़दौड़ में प्रथम स्थान, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे पशुपालकों को सम्म्मानित किया गया है। रानीवाड़ा के आपेश्वर पशु मेले में पशुओं में विभिन्न प्रकार की नस्ल संवर्धन के लिए सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
अदंत बैल, दो दांत, चार दांत, मलतियानी बैलों की जोड़ी, सिंधी नस्ल बछेरी, सिंधी नस्ल घोड़ी, मालानी अदंत बछेरा, दो दंत बछेरा, मालानी नस्ल घोड़ा, मालानी नस्ल फुल मैच्योर घोड़ी सहित अदंत ऊंट, दो दांत ऊंट और फुल मैच्योर ऊंट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पशु प्रतियागिताओ में समय-समय पर इनाम राशि बढ़ाकर पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इस साल प्रथम द्वितीय और तृतीय को राशि सहित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।