
जालोर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जालोर संसदीय क्षेत्र (18) के 1088 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में आहोर विधानसभा क्षेत्र में 132, जालोर विधानसभा क्षेत्र में 132, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में 145, सांचौर विधानसभा क्षेत्र में 164, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 133, सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 143, पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा क्षेत्र में 106 व रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 133 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए तकनिकी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। जिले में वेब कास्टिंग वाले मतदान केन्द्रों पर इस संबध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं।