
Sirohi। प्रदेश के सबसे बड़े घासबीड़ क्षेत्र वाड़ाखेड़ा जोड़ में पानी की कमी के कारण वन्यजीवों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट से निपटने के लिए आमजन और वन्यजीवों की सेवा के लिए सक्रीय सोशल मीडिया ग्रुप ‘पहल ग्रुप’ ने पानी की व्यवस्था करने में योगदान दिया है। पिछले दो वर्षों से यह ग्रुप जंगलाती क्षेत्र में प्राकृतिक और कृत्रिम वाटर हॉल तथा नाडिय़ों में पानी भरने का कार्य कर रहा है, ताकि वन्यजीवों को पानी के लिए आबादी बस्ती में न आना पड़े। इसके अलावा, 40 डिग्री सेल्सियस पारे के बीच गर्मी में वन्यजीवों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को इस पहल के तहत नागेरा नाड़ी में एक साथ 18 पानी के टैंकर डाले गए। इसके साथ ही वन्यजीवों और पक्षियों के लिए भोजन सामग्री और दाना चुग्गा भी डाला गया, ताकि उन्हें दिनभर राहत मिल सके। वाड़ाखेड़ा जोड़ एक बड़ा क्षेत्र है, जो वन्यजीवों से भरा हुआ है, और नागेरा नाड़ी में अब नाममात्र का पानी बचा है। इस स्थिति को देखते हुए, पहल ग्रुप ने प्रचंड गर्मी में वन्यजीवों के लिए राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्य किया।
रिपोर्ट – महेश परबत