
सोजत रोड (Sojat Road) संस्थान के निदेशक कन्हैया लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है।संस्था प्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, बलून गेम, पज़ल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे।खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विद्यालय परिवार के व्यवस्थापक ललित तिवारी, लक्ष्मण सिंह, जयकिशन भाटी, दीपक शर्मा, ओवेश राजा, प्रियंशी तिवारी, उषा सेन, ऐश्वर्या, लक्ष्मी कंवर, दीपिका कंवर, कोमल शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
