राजसमंद (Rajsamand) प्रधानाचार्य डॉ युवराज सिंह राणावत ने बताया कि कुरज ग्राम के ग्राम वासियों द्वारा एवं स्टाफ के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर चयनित होने वाली बालिकाओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कबड्डी 17 वर्ष में जिले में चैंपियन बनने पर पूरी टीम का भामाशाह जगदीश चंद्र खटीक द्वारा ऊपरना ओढाकर एवं नगद ₹5 हजार राशि देकर सम्मान किया गया। साथ ही हॉकी टीम के द्वारा भी बेहतर प्रदर्शन करने के उपलक्ष में जगदीश चंद्र खटीक द्वारा ₹2500 नगद पुरस्कार दिया गया। भामाशाह जगदीश चंद्र खटीक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ी को हवाई यात्रा कराने की भी घोषणा की गई। शारीरिक शिक्षक गणेश लाल कुमावत ने बताया कि स्थानीय विद्यालय से चार बालिकाओं का कबड्डी में, छह बालिकाओं का हॉकी में, तीन बालिकाओं का फुटबॉल में एवं एक बालिका का हैंडबॉल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष स्थानीय विद्यालय से 20 से 25 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होता आया है। इसी अवसर पर भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। इसी अवसर पर भामाशाह जगदीश चंद्र खटीक का उपरना ओढाकर प्रधानाचार्य डॉ युवराज सिंह द्वारा सम्मान किया गया। जगदीश चंद्र खटीक द्वारा विद्यालय में माइक सिस्टम , इनवर्टर , दो बरामदा एवं तीन कमरों की मार्बल की घिसाई तथा विद्यालय में भराव करने के साथ ही एक भव्य प्रवेश द्वार बनाने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्राम के पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भीमराज रेगर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कृष्णकांत जोशी कैलाश गिरी गोस्वामी, सुनील दिनेश सोनी, राधेश्याम रेगर रहीम खान, सिराजुद्दीन रंगरेज इरफान खान रजनीकांत सोनिया जीनगर अंतिमा शर्मा गणेश लाल कुमावत भगवान लाल रामफुल मीणा किशन लाल ज्ञानी देवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
