राजसमंद (Rajsamand) श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड विट्ठल विलास बाग में माँ अंबे की स्थापना के साथ किया गया। भव्य नवरात्र महोत्सव को लॉर्डसन वायर एवं केबल द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह पूर्ण रूप से फ्री एंट्री रखा गया है। शहर में पहली बार पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरा की सुरक्षा में भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर राजसमंद की धर्म प्रेमी जनता को बड़ी उत्सुकता है। ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य नवरात्र महोत्सव श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड में मनाया जा रहा है। उसी क्रम में आज शाय शुभ मुहूर्त पर माँ की प्रतिमा को धूम धाम से लाया गया। एवं वैदिक पूजा अर्चना के पश्चात स्थापना कर भव्य आरती का आयोजन किया गया। उसके पश्चात मातृ शक्ति द्वारा 251 कन्याओं का पूजन किया गया। जो सनातन परंपरा से किया गया। उसके पश्चात माँ के समक्ष डांडिया गरबा रास आरम्भ हुआ और पंडाल में डांडिया खनकाएँगे गए प्रथम दिन ही गरबा रास में बहुत उत्साह नजर आया। सभी कन्याओं माता बहनों ने पारंपरिक गानो पर गरबा दिया। इस मौके पर आयोजक कपिल बड़ोला समाजसेवी चंचल नंदवाना गोपाल गुर्जर मदन गुर्जर,संयोजक तरुण साहू, आयोजक मंडल के प्रहलाद थरपाल,प्रकाश चंद्र, कोठारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह गोरवा, जिला उपाध्यक्ष महेश कोटवानी, भरत खत्री, उमेश कुमावत,लोकेश शर्मा, जितेन्द्र पालीवाल,सुरेश चंद्र भाट,अक्षय सनाध्य ,कैलाश सनाध्य पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा भेरू पालीवाल रोहित कोठारी कमलेश माली, अनिल बेहरिया पीयूषी भट्ट कृष्ण सोनी हरिओम सेन सुरेंद्र रांकावट राजकुमार प्रदीप पालीवाल गोपाल कुमावत रतन लक्षकार, पवन राणा देवेंद्र खटिक हरीश कुमावत सहित कई पदाधिकारियों ने सभी व्यवस्थाए देखते हुए माँ के समक्ष गरबा रास किया ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण गोरवा व स्नेहा ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
